╔═══════════════════╗
📚 दनिक समसामयिकी | 17-07-2021 📚
╚═══════════════════╝
प्रश्न 1. कंपनी ने न्यू शेपर्ड लॉन्च सिस्टम विकसित किया, जिसे उड़ान की मंजूरी मिली है ?
उत्तर ‐ ब्लू ओरिजिन
प्रश्न 2. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला 'ग्रेन एटीएम (Grain ATM)' स्थापित किया है ?
उत्तर ‐ गुरुग्राम (हरियाणा)
प्रश्न 3. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने लिक्वचिड प्रोपेलेंट विकास इंजन का तीसरा लंबी अवधि का सफल हॉट टेस्ट किया है ?
उत्तर ‐ इसरो (ISRO)
प्रश्न 4. गौतम अडानी के अडानी समूह ने किस हवाईअड्डे का अधिग्रहण पूरा कर लिया है ?
उत्तर ‐ मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
प्रश्न 5. मोदी सरकार ने किसे मानसून सत्र से ठीक पहले राज्यसभा में सदन का नेता बनाया है ?
उत्तर ‐ पीयूष गोयल
प्रश्न 6. किसने वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रव्यापी अभियान "कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम" की शुरुआत की है ?
उत्तर ‐ अर्जुन मुंडा
प्रश्न 7. किसने नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित शिकायत प्रबंधन के एप्लिकेशन की शुरुआत की है ?
उत्तर ‐ राजनाथ सिंह
प्रश्न 8. दिल्ली सरकार ने यात्रियों को बसों के बारे में रीयल-टाइम जानकारी देने के लिए किस कंपनी के साथ भागीदारी की है ?
उत्तर ‐ गूगल
प्रश्न 9. स्किल इंडिया मिशन के कितने वर्ष पूरे हो गए है ?
उत्तर ‐ 6 वर्ष
प्रश्न 10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोकिंग कोल में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच समझौता को मंजूरी दी है ?
उत्तर ‐ रूस
0 comments:
Post a Comment